शिमला, सुरेंद्र राणा: लोकसभा के आम चुनावों और विधानसभा के उपचुनावों से पूर्व हमीरपुर जिले में एक नारा चला था, जिसमें कहा गया था कि ‘एक वोट पीएम और एक वोट सीएम’। उस वक्त नेता उसे हल्के में ले रहे थे, लेकिन जनता के बीच से उठे इस नारे की साफ झलक चुनाव परिणामों के दौरान नजर आई।
सुजानपुर विधानसभा में हुई वोटिंग के दौरान लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को जहां 38887 वोट पड़े, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को मात्र 15034 मतों से संतोष करना पड़ा। यहां लीड का ही अंतर 23853 रहा। वहीं, उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत राणा को जहां 29529 वोट पड़े, वहीं बीजेपी के राजेंद्र राणा को 27089 वोट मिले। उपचुनाव में यहां लीड का अंतर 2440 रहा। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के बूथ की ही बात करें तो अनुराग ठाकुर को उनके बराबर ही यहां से वोट पड़े।
खास बात यह है कि इस बूथ पर उपचुनावों के भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा व लोकसभा चुनावों के कांग्रेस प्रत्याशी को भी लगभग बराबर वोट मिले। यानी जिन मतदाताओं ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के हाथ के सामने बटन दबाया है, उन मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव की ईवीएम में भाजपा के कमल के निशान को चुना, वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के बूथ में उन्हें खुद लोकसभा चुनावों के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर से दस वोट कम मिले हैं।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के गृह बूथ नंबर 44 लाहड़ू में कैप्टन रंजीत को महज 39 मत, जबकि राजेंद्र राणा 324 मत मिले। इस बूथ से अनुराग ठाकुर को 334 और कांग्रेस प्रत्याशी रायजादा को 32 मत मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा के गृह बूथ नंबर 17 बीड़ बगेहड़ा से राजेंद्र राणा को 272 मत प्राप्त हुए जबकि कैप्टन रंजीत ने अपने बूथ से 632 मत प्राप्त किए। इस बूथ से भाजपा प्रत्याशी अनुराग को 608 और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा को 296 मत वोट पड़े।
बात बड़सर विधानसभा के चुनाव की करें तो भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त को अपने बूथ नंबर 52 भकरेड़ी से 455 मत, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 355 मत पड़े, जबकि अनुराग को इस बूथ से 512 और कांग्रेस प्रत्याशी रायजादा को 297 मत यहां से प्राप्त हुए।
+ There are no comments
Add yours