पंचायत और ब्लॉक समिति चुनाव लड़ेगी भाजपा : डॉ. शर्मा

1 min read

मोहाली, सुरेंद्र राणा: आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले सुभाष शर्मा ने लोकसभा चुनाव में आए नतीजों पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब आगामी पंचायत और ब्लॉक समिति चुनाव की तैयारी में जुट गई है। अगले चार महीनों में बीजेपी पंजाब के हर विधानसभा क्षेत्र और गांवों में बैठकें करेगी और लोगों से सीधा संपर्क किया जाएगा ताकि लोगों ने बीजेपी पर जो भरोसा जताया है उसे बरकरार रखा जा सके।

मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि बेशक हम चुनाव हार गए हैं, लेकिन चुनाव से पहले अपने स्तर पर जारी किए संकल्प पत्र के बारे में कहा कि बेशक भाजपा पंजाब में नहीं जीत पाई है लेकिन केंद्र में भाजपा सरकार आ गई है और वह अगले तीन-चार महीनों में शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो-तीन नई फ्लाइट शुरू करवाएंगे। इससे जिला में व्यापार बढ़ेगा और लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। राज्य में उनका वोट प्रतिशत 6 से बढ़कर 19 हो गया है जो तीन गुणा है जबकि आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 46 से घटकर 26 पर आ गया है। विधानसभा चुनाव तक आम आदमी पार्टी को वोट प्रतिशत सिंगल डिजिट में होना तय है।

उन्होंने यह भी कहा कि अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले अगर पंचायत या एमसी के चुनाव करवाए जाते हैं तो उसमें भी भाजपा हिस्सा जरूर लेगी। इस मौके पर उनके साथ जिला मोहाली से भाजपा अध्यक्ष संजीव विशिष्ट, कोषाध्यक्ष सुखविंदर गोल्डी और पंजाब भाजपा मीडिया प्रभारी हरदेव ऊभा आदि मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours