पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में लोकसभा सीटों के नतीजों के बाद छह महीने के भीतर पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर लोकसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। इसलिए अब उनकी बरनाला विधानसभा सीट चुनाव आयोग द्वारा रिक्त घोषित की जाएगी। यह सीट फिलहाल आम आदमी पार्टी के पास है। गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, क्योंकि गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक और पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने लुधियाना लोकसभा सीट जीत ली है। गिद्दड़बाहा सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है।
गुरदासपुर सीट से विधायक डेराबाबा नानक सुखजिंदर सिंह रंधावा भी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। इसलिए डेरा बाबा नानक में भी उपचुनाव होना है। यह सीट फिलहाल कांग्रेस के पास है। होशियारपुर लोकसभा सीट से चाबेवाल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले डा. राज कुमार चैबेवाल चुनाव जीत गए हैं और चैबेवाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है।
इसके अलावा जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक शीतल अंगुराल का इस्तीफा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद यह सीट भी खाली हो गई है और यहां उपचुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है।
राज्य में आने वाले छह महीनों में विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए राज्य के राजनीतिक दलों का ध्यान चुनावी कामकाज पर टिकने लगा है। हालांकि इन उपचुनावों के दौरान सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जिनमें से ज्यादातर सीटा और मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच होगा और उपचुनाव के नतीजों का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ेगा
+ There are no comments
Add yours