शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में लोकसभा चुनाव के आंकड़े भले ही 2019 का रिकार्ड न छू पाए हों, लेकिन मतदान 71 प्रतिशत को छू गया है। मतदान के बाद सामने आए ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो मंडी और हमीरपुर में पांच वर्षों के बाद मतदान प्रतिशत में बड़ा अंतर देखने को नहीं मिला है। कंगना रणौत के मैदान में उतरने के बाद दिलचस्प मुकाबले वाले मंडी संसदीय क्षेत्र में 2019 में 73.60 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 0.48 की मामूली सी गिरावट देखने को मिली है। मंडी में 73.12 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 72.26 फीसदी मतदान हुआ है।
इस बार मतदान में 0.57 प्रतिशत की कमी आंकी गई है। 2019 में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 72.83 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था। मतदान प्रतिशत में शिमला संसदीय क्षेत्र प्रदेश में तीसरे पायदान पर है। शिमला में करीब 71.26 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। 2019 के मुकाबले शिमला सीट पर 1.42 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। शिमला संसदीय सीट पर 2019 में 72.68 फीसदी मतदान हुआ था। भाजपा ने इस सीट को भी बड़े अंतर से जीता था देश भर में बड़ी जीत का रिकार्ड बनाने वाली कांगड़ा संसदीय सीट इस बार मतदान में सबसे निचले पायदान पर है। -एचडीएम
मतदान-2024
कांगड़ा -67.97 प्रतिशत
मतदाता-15 लाख 24 हजार 32
पुरुष -सात लाख 55 हजार 878
महिला-सात लाख 46 हजार 631
मतदान केंद्र-1910
मंडी-73.12 प्रतिशत
मतदाता- 13 लाख 77 हजार 173
पुरुष-छह लाख 85 हजार 832
महिला-छह लाख 78 हजार 225
मतदान केंद्र- 2213
हमीरपुर-72.26 प्रतिशत
मतदाता-14 लाख 56 हजार 99
पुरुष-7 लाख 15 हजार 681
महिला-7 लाख 16 हजार 940
मतदान केंद्र- 1784
शिमला-71.26 प्रतिशत
मतदाता-13 लाख 54 हजार 665
पुरुष-छह लाख 90 हजार 935
महिला-छह लाख 55 हजार 422
मतदान केंद्र-2083
साल 2019 में मतदान और जीत का अंतर
कांगड़ा-70.55 प्रतिशत
भाजपा -किशन कपूर -सात लाख 25 हजार 218, मतदान 72.02 प्रतिशत
कांग्रेस – पवन काजल -दो लाख 47 हजार 595, मतदान 24.59 फीसदी
जीत का अंतर 477623
मंडी- 73.60 प्रतिशत
भाजपा -रामस्वरूप शर्मा- 6 लाख 47 हजार 189, मतदान 68.75 प्रतिशत
कांग्रेस -आश्रय शर्मा-दो लाख 41 हजार 730 25.68 प्रतिशत
जीत का अंतर 405459
हमीरपुर-72.83 फीसदी
भाजपा -अनुराग ठाकुर -682 हजार 692 कुल मत, 69.04 फीसदी
कांग्रेस-रामलाल ठाकुर -दो लाख 83 हजार 120, मतदान 28.63 फीसदी
जीत का अंतर 399572
शिमला- 72.68 फीसदी
भाजपा -सुरेश कश्यप -छह लाख छह हजार 183, मतदान 66.35 फीसदी
कांग्रेस – धनी राम शांडिल -दो लाख 78 हजार 668, मतदान 30.50 फीसदी
जीत का अंतर 327515
+ There are no comments
Add yours