Loksabha Election: पंजाब में 60.20 फीसदी वोटिंग, बठिंडा में सबसे ज्यादा मतदान

0 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान लगभग 60.20 फीसदी मतदान का अनुमान लगाया गया है। सबसे ज्यादा बठिंडा में 59.25 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि सबसे कम लुधियाना में 52.22 फीसदी ही मतदान हो सका है। वहीं गुरदासपुर में 58.34, अमृतसर में 48.34, खंदूर साहब 55.90, फिरोजपुर 57.68, फरीदकोट 54.38, होशियारपुर 52.39, श्री आनंदपुर साहिब 52.02, संगरूर 57.21, पटियाला 58.18, प्रतिशत हुआ। वहीं जालंधर में कुल मतदान 57.5 प्रतिशत रहा। इस सीट पर कुल वोटर 16 लाख 54 हजार पांच वोटर हैं। इनमें आठ लाख 59 हजार 688 पुरुष और सात लाख 94 हजार 273 महिला वोटर हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के बीच है।

वहीं संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व उनकी पत्नी ने भी मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य में लोकसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 70000 जवान तैनात रहे। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य की 13 लोकसभा सीटों के लिए 328 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें से 302 पुरुष उम्मीदवार और 26 महिला उम्मीदवार हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours