हिमाचल में 70.96 फीसदी हुआ मतदान

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में लोकसभा की चारों सीटों के लिए 70.96 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव में 74.01 प्रतिशत वोट पड़े। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों में मंडी संसदीय क्षेत्र 72.32 मत प्रतिशतता के साथ टॉप पर है, जबकि कांगड़ा में मात्र 67.97 फीसदी वोट ही पड़े। देर सायं तक तीन जगह मतदान चलता रहा।

सराज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 79.22 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। शिमला संसदीय क्षेत्र में 71.26 फीसदी मतदान की सूचना है, जबकि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 72.26 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ। यहां की प्रतिशतता 74.15 रही। सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया पूरे प्रदेश में शुरू हो गई थी।

शाम छह बजे तक मतदान होना था, लेकिन देर शाम सात बजे तक भी कई मतदान केंद्रों के बाहर कतारें लगी रहीं। शाम साढ़े पांच बजे के बाद मतदान के लिए पहुंचे सभी मतदाताओं को निर्वाचन विभाग ने मतदान का अवसर दिया। निर्वाचन विभाग ने शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़ों में लोकसभा और उपचुनाव वाली सभी छह विधानसभा सीटोंं पर 74.01 प्रतिशत मतदान से ज्यादा मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि सायं 5:30 बजे तक लाहुल-स्पीति में सबसे अधिक 75.09 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था, जबकि मंडी में 72.32, किन्नौर जिला में 71.45 प्रतिशत, सोलन 71.07 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 71.3 प्रतिशत, जबकि चंबा और कांगड़ा जिलों में 65-65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद देर रात 11 बजे तक आंकड़े कुछ हद तक बदले और प्रदेश की कुल प्रतिशतता 70.96 तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में 92 और किन्नौर में 128 के अतिरिक्त चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर सहित पांगी में कुल 152 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ाने के संदेश के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न भागों में कुल 44 ग्रीन पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए थे। सेवा अहर्ता मतदाताओं को छोडक़र राज्य के लगभग 56.45 लाख मतदाताओं के लिए राज्य में कुल 7992 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। प्रदेश में इसके अतिरिक्त कुल 66390 सेवा अहर्ता मतदाता हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours