शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है. यहां सभी चार सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. प्रदेश में 1 जून को सभी चार सीटों पर मतदान होना है. हिमाचल प्रदेश में 7 हजार 992 पोलिंग बूथ हैं. हिमाचल में कुल 7 हजार 992 मतदान केन्द्रों में से 369 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है. जिला शिमला में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
शिमला जिला में 1056 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की हुई है.
शिमला पुलिस के अलावा अन्य 6 कंपनियां भी यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि शिमला में मतदान के बाद 8 स्थान पर मतगणना होगी. सभी EVM को उन्हीं स्थानों पर लाया जाएगा, जहां से वह डिस्पैच की गई है. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि जिला में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना प्राथमिकता है. शिमला पुलिस पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई है.
+ There are no comments
Add yours