हर बार परीक्षा में बैठतें हैं राहुल गांधी पर रिजल्ट वही, देश में जहां भी कांग्रेस सरकार वहाँ जनता में रोष: धामी

शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में अंतिम चरण में एक जून को होने जा रहे मतदान के लिए प्रचार आज थम जाएगा। ऐसे में अंतिम दौर में दोनों दलों ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शिमला में सीटीओ से लोअर बाजार में रोड शो किया और मॉल रोड पर भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड जैसे राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे प्रिय राज्य हैं और केंद्र सरकार की ओर से यहां विकास को लेकर कोई कमी नहीं रखी।

उन्होंने बताया कि आपदा के समय में भी केंद्र की ओर से पूरी सहायता की गई थी लेकिन यह हिमाचल प्रदेश सरकार की नाकामी ही रही होगी जो वे केंद्र से राहत राशि का सही उपयोग नहीं कर पाएं। धामी ने आरोप लगाया है कि देश में जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है वही जल्द ही जनता में रोष पनपता है और ऐसा ही हिमाचल में भी नजर आ रहा है। धामी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पुष्कर धामी ने कहा कि आज गरीब कल्याण और सुशासन की दिशा मे काम किया गया है वहीं भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के लिए विपक्ष कोई विजन प्रस्तुत नहीं कर पा रहा है।

इंडिया गठबंधन मे बहुत सारे शहजादे है जिन्हें विरासत मे सब कुछ मिला है ऐसे में वह खटाखट कह रहें हैं। कांग्रेस शासित राज्यों में संविधान के ख़िलाफ़ धार्मिक आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को हर बार परीक्षा मे बिठा दिया जाता है और उन्हें इसके बारे मे कुछ मालूम नहीं होता और रिजल्ट इस बार भी पिछले 10 वर्षो की भांति रहेगा ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours