Friday, June 28, 2024
Homeहमीरपुरमेडिकल कॉलेज पर झूठ बोल रहे हैं सुक्खू: विजय अग्निहोत्री

मेडिकल कॉलेज पर झूठ बोल रहे हैं सुक्खू: विजय अग्निहोत्री

नादौन, सुरेंद्र राणा:भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने जारी प्रेस बयान में कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के ऊपर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि 1 मार्च 2014 से अब तक सुक्खू मेडिकल कॉलेज के नाम सिर्फ़ गुमराह कर रहे हैं।

मोदी सरकार में जब जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे तब 2015 में अनुराग ठाकुर ने जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाकर 174 करोड़ का बजट देकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाया। 2015 में केंद्र से स्वीकृति के बावजूद 2.5 साल तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लटकाए रखा, ज़मीन तक नहीं दी। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज के लिए ज़मीन दी। वर्तमान स्थल पर भूमि सुरक्षित करने और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त करने के बाद 6 जून, 2018 को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की आधारशिला कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , तब के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और अन्य जन प्रतिनिधियों समेत अनुराग ठाकुर स्वयं मौजूद थे।

आज भारत सरकार ने मूल परियोजना लागत (189 करोड़ रुपये) का अपना पूरा हिस्सा (90%) जारी कर दिया है, जो कि ₹170.10 करोड़ है। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने चंबा और नाहन मेडिकल कॉलेजों के लिए भी समान धन आवंटन सुनिश्चित किया जैसा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की 24 अक्टूबर, 2021 की प्रेस विज्ञप्ति से पता चलता है। इस विज्ञप्ति में 157 मेडिकल कॉलेजों के लिए लगभग 17691.08 करोड़ रुपये का आवंटन होने की पूरी जानकारी थी जिससे प्रति कॉलेज ₹189 करोड़ का आवंटन हुआ।

पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र के अंदर अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा बनाए गए अमतर क्रिकेट ग्राउंड की बात करने में शर्म आती है। जहां पर आज बहुत बड़े-बड़े मैच होते हैं और साथ ही प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक बहुत बड़ा मंच मिला है। मुख्यमंत्री को उन्हीं की गृह विधानसभा क्षेत्र के अंदर तैयार हो चुके धौला सिद्ध जल विद्युत परियोजना की बात करने में भी शर्म आती है, जो वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल की सोच और दूर दृष्टि का विकास प्रोजेक्ट है और जिसको अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी प्रयास अपनी मेहनत से आज पूरा करवाया है।

विजय अग्निहोत्री ने कहा यही नहीं नादौन रानीताल रोड की अगर बात की जाए और हमीरपुर नादौन जालंधर सड़क के एक्सटेंशन की बात की जाए तो यह सब अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हो रहा है ठीक उसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय नादौन का भवन जो की 28 करोड़ रुपए से बन रहा है वह भी अनुराग सिंह ठाकुर की देन है।

अग्निहोत्री ने सीधा-सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह हमीरपुर के बहुत बड़े विरोधी हैं हमीरपुर का विकास देखना पसंद नहीं करते यही कारण है कि आज तक कुर्सी पर बैठने के पश्चात हमीरपुर ऊना रेलवे लाइन के निर्माण में जो प्रदेश का हिस्सा जाना है वह उसको देने के लिए टालमटोल कर रहे हैं। अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री से सीधा-सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि अगर वह इतने ही हमीरपुर के विकास की चिंता करते हैं तो 2014 में तत्कालीन मंत्री आनंद शर्मा से उन्होंने नादौन के बाद के अंदर जो स्पाइस पार्क का शिलान्यास करवाया था उसके लिए आज तक भी एक पत्थर तक वहां क्यों नहीं लग सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

127000
Views Today : 212
Total views : 440246

ब्रेकिंग न्यूज़