अमृतसर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े ने बताईं कांग्रेस की गारंटियां, गुरजीत औजला के लिए मांगे वोट

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खडग़े ने वादा किया है कि इंडिया अलाइंस की सरकार बनते ही खेती के हर सामान को जीएसटी मुक्त किया जाएगा। मल्लिकार्जुन अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला के हक में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के युवाओं में मायूसी और निराशा है।

नशा पंजाब के भविष्य के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। लोग रोजगार के लिए पंजाब से मजबूरन पलायन कर रहे हैं। यही वजह है कि गांव के गांव खाली हो रहे हैं, क्योंकि लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे नशे की लत में न पड़ें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी ने पंजाब के एमएसएमई को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हमारी सरकार आएगी, तो हम इस प्रक्रिया को आसान करेंगे और छोटे उद्योगों की मदद करेंगे। वहीं पंजाब के किसानों को भी खेती से जुड़े सामानों पर जीएसटी नहीं देना पड़ेगा। पंजाब और हरियाणा के किसान कम जमीन पर भी इतना अनाज उगाते हैं, जिससे देश के अनाज भंडार भरे रहते हैं।

लेकिन जब अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन पर बैठे, तो मोदी सरकार ने उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचाई और उनकी बात भी नहीं सुनी। किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन नरेंद्र मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से व्यापारियों को जांच एजेंसियों द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है, हमारी सरकार इन परेशानियों को खत्म करेगी। मल्लिकार्जुन ने कहा कि इंडिया अलाइंस की सरकार बनने पर छह गारंटी दी जाएगी, जिसमें युवाओं को पक्की नौकरी, हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपए, श्रमिकों को न्यूनतम 400 रुपए की दैनिक मजदूरी देंगे, किसानों को लीगल एमएसपी देंगे और कर्ज माफ होंगे, दस किलो मुफ्त अनाज देंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours