पंजाब, सुरेंद्र राणा: अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब सरकार के न रहने की धमकी दी है। यह तानाशाही है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने होम मिनिस्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कहते हैं कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार नहीं रहेगी। यह तो तानाशाही है। श्री शाह ने रविवार को लुधियाना में एक चुनावी रैली में कहा था कि भाजपा की जीत के बाद भगवंत मान सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी। इस पर जवाब देते हुए सोमवार को केजरीवाल ने अमृतसर में व्यापारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आपने अमित शाह का बयान सुना है? उन्होंने धमकी दी है। शुरुआत में उन्होंने पंजाबियों को बहुत गालियां दीं। उन्होंने (शाह) धमकी दी है कि चार जून के बाद पंजाब सरकार गिर जाएगी और भगवंत मान मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे पास 92 सीटें (विधायक) हैं। आप (सरकार) कैसे गिरा सकते हैं? (देश में) तानाशाही है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता खुलेआम कह रहे हैं कि वे विधायकों को सीबीआई और ईडी से धमकाएंगे और फिर उन्हें ‘खरीद’ लेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि मैं उनसे (शाह से) कहना चाहता हूं। पंजाब के लोगों को धमकाओ मत, अन्यथा वे आपके लिए पंजाब में प्रवेश करना मुश्किल कर देंगे।
जनता की समस्याओं के बारे में बोलें प्रधानमंत्री
अमृतसर में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन पर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि वह (मोदी) कह रहे हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन (लोगों की) भैंस और मंगलसूत्र छीन लेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता की समस्याओं के बारे में बोलना चाहिए। पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा की ‘भगवान जगन्नाथ’ वाली टिप्पणी को लेकर पार्टी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि संबित पात्रा कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ मोदी के ‘भक्त’ हैं।’ पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया था कि उनकी जुबान फिसल गई थी और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं।
+ There are no comments
Add yours