हिमाचल में आज लू का ऑरेंज अलर्ट, नौ शहरों में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए लू चलने की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अवधि के दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में तामपान के 40 डिग्री के पार बने रहने की संभावना है। ऊना समेत बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर में गर्मी बढऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी के सीधे संपर्क में आने से बचने की भी सलाह दी है। अब तक प्रदेश के नौ शहरों का तापमान 40 डिग्री को छू गया है।

ऊना में सोमवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड हुआ है। यहां दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि हिमाचल के लिए थोड़ सी राहत अगले कुछ दिनों में मिलने की संभावना भी जरूरत बनी हुई है। 29 मई से प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। इस अवधि में बारिश से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। मंगलवार तक लोगों को किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिल पाएगी। मौसम विभाग ने लू पडऩे की संभावना वाले इलाकों में खास एहतियात बरतने की सलाह दी है।

यहां लोगों को दिन के समय घर से बाहर न निकलने खासतौर पर अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे लोगों को धूप से बचने की सलाह दी गई है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान डेढ़ से दो डिग्री सेल्सियस का फर्क पड़ा है। ऊना में इस समय 45 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 43.1 डिग्री, धौलाकुआं में 42.8 डिग्री, हमीरपुर में 42.1 डिग्री, पावंटा साहिब में 42 डिग्री, बरठीं मेंं 41.2 डिग्री, कांगड़ा में 40.2 डिग्री, चंबा में 40 डिग्री, मंडी में 39.4 डिग्री, सुंदरनगर में 38.9 डिग्री, धर्मशाला 35.3 डिग्री, शिमला में 31 डिग्री, मनाली 28.7 डिग्री, कुफरी 26.1 डिग्री, कल्पा में 25.8 डिग्री, केलांग 22.9 डिग्री तापमान दर्ज किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours