शिमला, सुरेंद्र राणा; रोहडू में मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की दोपहर बाद जनसभा होगी। इस पहले सुबह नड्डा किन्नौर जिला से अपना प्रवास शुरू करेंगे। किन्नौर के रिकांगपियो में एक जनसभा करेगी। इसके बाद वह रामपुर के ननखड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दो जनसभाओं के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की रोहडू में जनसभा होगी।
सोमवार को रोहडू पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंडी और शिमला संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम होंगे। 28 को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तीन कार्यक्रम होंगे।
इसके बाद 29 मई को नितिन गडकरी आएंगे। वह ऊना जिला के कुटलैहड़ और कुल्लू के आनी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 30 मई को वह करसोग में जनसभा करेंगे। इसके अलावा 30 को यूपी के सीएम आदित्य योगीनाथ की दो बड़ी रैलियां हिमाचल में होंगी। इसमें एक रैली कुल्लू के रथ मैदान में और दूसरी हमीरपुर के बिझड़ी में होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार संसदीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की चार बड़ी रैलिया हुई हैं, जिससे प्रदेश का भाजपा के पक्ष में बन रहा माहौल और बेहतर हुआ है।
+ There are no comments
Add yours