Friday, June 28, 2024
Homeहमीरपुरटौणीदेवी में जंगल की आग से वन विभाग का रेस्ट हाउस राख

टौणीदेवी में जंगल की आग से वन विभाग का रेस्ट हाउस राख

हमीरपुर, सुरेंद्र राणा: टौणीदेवी के जंगलों में रविवार सुबह से भडक़ी आग ने दोपहर बाद विकराल रूप लेते हुए वन विभाग के रेस्ट हाउस को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड के वाहन जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक रेस्ट हाउस जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड से फोरेस्ट डिपार्टमेंट को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर की मानें, तो उन्होंने सुबह ही फायर ब्रिगेड को टौणी देवी के जंगलों में भडक़ी आग के बारे में सूचना दे दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड का कहना था कि फायर सीजन चल रहा है। ऐसे में इस समय उनके पास कोई भी वाहन नहीं है। फायर ब्रिगेड के सभी वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। जंगल की आग ने देखते ही देखते फोरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इसके चलते रेस्ट हाउस के तीनों सेट आग की भेंट चढ़ गए। यही नहीं, फोरेस्ट रेस्ट हाउस के बाहर खड़ी मारुति 800 कार भी आग की भेंट चढ़ गई, जिसे विभाग ने फोरेस्ट एक्ट में जब्त किया था। ऐसे में वन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा लाखों रुपए की वन संपदा भी जलकर राख हो गई है। जब तक फायर ब्रिगेड के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक फोरेस्ट हाउस जलकर राख हो चुका था। रविंद्र ठाकुर ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि टौणीदेवी में भी फायर चौकी खोली जाए और यहां पर एक वाहन टौणीदेवी में भी खड़ा किया जाए, ताकि अगर कहीं आगजनी की घटना पेश आती है, तो उस पर समय पर आग पर काबू पाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

126999
Views Today : 210
Total views : 440244

ब्रेकिंग न्यूज़