कांग्रेस सरकार ने किया है कर्मचारियों को ठगने का काम: घनश्याम शर्मा

शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में जैसे ही चुनाव प्रचार आगे बढ़ रहा हैं वैसे ही झूठ का प्रचार भी आगे बढ़ रहा हैं। कॉंग्रेस झूठ बोलकर कर्मचारियों पर डोरे डालने का काम कर रही हैं। यह बात आज शिमला में भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही ।

घनश्याम शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दस गारंटीयों में से एक भी पूरी नहीं हो पाई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठ में पीएचडी हैं। कर्मचारियों को ओपीएस देने की गारंटी दी हैं लेकिन आज एक लाख 36 हजार कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहें हैं। ओपीएस को खत्म करने को लेकर एमओयू वीरभद्र सरकार ने किया था क्या उसे ख़त्म करने के लिए इस सरकार ने कुछ किया?सरकार ने बिजली बोर्ड कर्मचारियों से भी झुठ बोला वे भी आंदोलन के बाद काम पर लोट गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी कि धूमल और जयराम सरकार ने कर्मचारियों के हित में काम किया हैं।

इस सरकार ने आपदा प्रभावितों कि मदद में भेदभाव भी किया है। सरकार ने पंद्रह महीने में 25 हजार करोड़ का कर्ज लिया केंद्र ने करोड़ो रूपये की मदद की ये पैसा कहाँ गया यह मालुम नहीं हैं। सरकार इस पर स्वेत पत्र जारी करें।कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें पैडिंग हैं।

कर्मचारियों के पैसे पर यह सरकार कुंडली मार कर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यपाल एसआईटी गठित कर जांच करें की कर्जे और केंद्र से मिली मदद का पैसा कहाँ गया? जनता का मोह सरकार से भंग हो गया हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी कारगुजारी की वजह से ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours