शिमला, सुरेंद्र राणा:सूबे की सियासत की धुरी बन चुके कांगड़ा जिले में शनिवार को भाजपा के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सत्तासीन कांग्रेस को घेरने पहुंच रहे हैं। वह धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा और लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज के पक्ष में पुलिस मैदान धर्मशाला में जनसभा करेंगे। चुनावी जनसभा में भाजपा ने 20 हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के लिए विधायकों, पूर्व विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक माह में धर्मशाला में तीन बार आकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को साधने का प्रयास कर चुके हैं।
कांग्रेस के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को रोहड़ू के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे और शिमला संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे विनोद सुल्तानपुरी के लिए समर्थन की अपील करेंगे।
ब्लाॅक कांग्रेस रोहड़ू के प्रेस सचिव हैप्पी मेहता ने बताया कि सुबह 10.30 बजे जनसभा होगी।
+ There are no comments
Add yours