दिल्ली: शेयर मार्केट ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए अब तक का सर्वोच्च स्तर हासिल कर लिया। सेंसेक्स ने 75499 का उच्च स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स का उच्च स्तर 75,124 था, जो उसने नौ अप्रैल को बनाया था। वहीं निफ्टी ने भी अपने अब तक के उच्चतम स्तर 22,993 को छुआ।
इससे पहले निफ्टी का हाई 22,794 था। हालांकि दिन के आखिर में बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 1196 प्वाइंट की तेजी के साथ 75,419 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 369 प्वाइंट चढ़ा। यह 22,967 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयरों में गिरावट रही और 27 में तेजी देखने को मिली।
गुरुवार के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और ऑटो शेयरों में रही। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.25 फीसदी और बैंक इंडेक्स में करीब 2.06 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। आईटी और रियल्टी इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। वहीं फार्मा में गिरावट रही। फार्मा इंडेक्स माइनस 0.52 फीसदी नीचे आया।
गौर हो कि शेयर बाजार की ऐतिहासिक तेजी की सबसे बड़ी वजह रिजर्व बैंक है। दरअसल, रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को रिकार्ड 2.1 लाख करोड़ रुपए का डिविडेंड देगा, जो बजटीय उम्मीद से भी दोगुना है। इससे नई सरकार को अपना राजस्व आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी। यही वजह है कि शेयर बाजार में उत्साह का माहौल है। यह बताता है कि नई सरकार को बेहतर सरकारी खजाना मिलने वाला है। मजबूत खजाने से राजकोषीय घाटे का तनाव कम होगा। सत्ता में जो नई सरकार आएगी, वह खुलकर खर्च कर सकेगी।
बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव के नतीजे और शेयर बाजार के परफॉर्मेंस को लेकर एक अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि चार जून को जैसे ही भाजपा बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, शेयर बाजार भी नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा।
+ There are no comments
Add yours