Sunday, June 23, 2024
Homeदेशपंजाबपंजाब में बसी अवैध कालोनियां होंगी रेगुलर: मान

पंजाब में बसी अवैध कालोनियां होंगी रेगुलर: मान

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा; सीएम मान ने कहा कि पंजाब में जो भी गैर कानूनी तरीके से कालोनियां अब तक बसी हैं, उन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा, उन्हें एनओसी दे दी जाएंगी, लेकिन आगे से अवैध कालोनी नहीं बसने देंगे। लाल रंग का स्टैंप पेपर

खरीदने के बाद ही कालोनी काटने की अनुमति होगी। जहां तक अभी तक इस मामले में कुछ पेपर वर्क रहता है। इसके अलावा मामला हाई कोर्ट में है, लेकिन बड़े वकील लेकर इस मामले को हल कर लेंगे।

लोगों को किसी भी तरह दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी। लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई से मकान बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात मानसा में पार्टी के उम्मीदवार व मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के पक्ष में निकाले रोड में शो में कही। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं पर पर जुबानी हमला बोला। वहीं, लोगों को किकली भी सुनाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

124911
Views Today : 150
Total views : 436912

ब्रेकिंग न्यूज़