Sunday, June 30, 2024
Homeदेशपंजाबआतंकी पन्नू की रवनीत बिट्टू-हंसराज को धमकी

आतंकी पन्नू की रवनीत बिट्टू-हंसराज को धमकी

पंजाब, सुरेंद्र राणा: खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने लुधियाना से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत बिट्टू और फरीदकोट से उम्मीदवार हंसराज हंस को धमकी दी है। पन्नू ने बिट्टू को अपने दादा को याद करने के लिए भी कह दिया है। आतंकी पन्नू की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में आतंकी पन्नू कह रहा है कि रवनीत बिट्टू और हंस राज हंस सुन लें। तुमने पंजाब के किसानों को कत्ल करने की धमकी दी है, ये पंजाब है, यहां कत्ल का बदला कत्ल होता है। बिट्टू याद कर लें अपने दादा व बाबा बेअंत सिंह को। संदेश है पन्नू का, अगर एक भी किसान का कत्ल हुआ, तो कत्ल का बदला कत्ल होगा। इसके साथ ही वीडियो में आतंकी पन्नू ने एक बार फिर पंजाब के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने के लिए उकसाया है।

आतंकी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पंजाब आ रहे हैं, किसानों को इन्हें रोकना होगा, जो कील पंजाब की जमीन में ठोकी हैं, ये ही इनकी छाती पर ठोकनी हैं। नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने के लिए सडक़ें व एयरपोर्ट को घेर लेना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले हंस राज हंस ने कहा था, बंदे बनना नहीं जूतों के बिना। दो तारीख होने दो, इन्हें देखना जूते कैसे पड़ते हैं। वहीं बिट्टू ने कहा था कि किसान चार झंडियां लेकर खड़े हो जाते हैं, गांवों में जाने से रोकते हैं। अकेले अकेले का हिसाब करेंगे, अकेले-अकेले की वे वीडियो बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

128185
Views Today : 776
Total views : 442352

ब्रेकिंग न्यूज़