मोहाली, सुरेंद्र राणा: श्री आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने आज अपने चुनाव अभियान की शुरुआत मोहाली के सेक्टर 85 स्थित वेव एस्टेट में भाजपा नेता पवन सचदेवा के घर पर आयोजित एक नुक्कड़ बैठक से की।
इस अवसर पर पवन सचदेवा सहित बैठक में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सुभाष शर्मा का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों की सभा को सम्बोधित करते हुए डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश के हर वर्ग के लिए चलाई जा रही सफल योजनाओं के कारण पंजाब में भाजपा प्रत्याशी को हर वर्ग से प्यार और सम्मान मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरे शुरुआती कार्यों में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधा उपलब्ध कराने से मोहाली का नाम पूरी दुनिया में जाना जाएगा। इस मौके पर भाजपा पंजाब के राज्य मीडिया सह सचिव हरदेव सिंह उभ्भा, मंडल प्रभारी मनोज शर्मा, मंडल महासचिव गुलशन सूद, जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन सचदेवा, जोगिंदर भाटिया एडवोकेट डीएस विरक, चिमनलाल गोयल, अंकाश सचदेवा, सत नारायण शर्मा सहित डा. सुभाष शर्मा के भाई अविनाश शर्मा और अन्य गणमान्य लोगों ने मोहाली के विकास के लिए दिए सुझावों को शर्मा ने ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि जीतने के बाद उनके द्वारा दिए गए हर सुझाव का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर हरदेव सिंह उभ्भा ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि भाजपा के पास एक योग्य एवं बुद्धिमान नेता डा सुभाष शर्मा ने टिकट दिया है और अब हमारा कर्तव्य है कि हम उनके लिए खड़े हों और उन्हें सांसद बनाकर लोकसभा में भेजें। उन्होंने कहा कि डा सुभाष शर्मा कम उम्र से ही सामाजिक कार्यों में शामिल हो गए थे।
उन्होंने कहा कि छोटी उम्र से ही भाजपा में बड़ा पद और भाजपा आलाकमान से उनके गहरे और मजबूत रिश्ते केंद्र और संसदीय क्षेत्र के विकास में सेतु का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के साथ अच्छे संबंध संसदीय क्षेत्र के काम प्राथमिकता के आधार पर कराने में मददगार साबित होंगे।
+ There are no comments
Add yours