अब HRTC की बसों में बिना पिन यूपीआई से मिलेगा बस टिकट

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में  शुरू की गई कैशलेस सुविधा का लोग भरपूर यूज कर रहे हैं। दरअसल अब तक इस कैश लैस सुविधा का 4400 लोगों ने फायदा उठाया है । हिमाचल पथ परिवहन निगम के खाते में करीबन 11.50 लाख रुपए इस माध्यम से अभी तक जमा हो चुके हैं। लोगों को निगम की यह सुविधा काफी पसंद आ रही है।

प्रदेश के 12 क्षेत्र में लगभग 500 बस टिकटिंग मशीनों के द्वारा कैशलेस सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम ने यह भी पाया है कि इसमें सबसे ज्यादा किराया यशवंत सिंह परिचालक के द्वारा इक_ा किया गया है, जो कि शिमला स्थानीय क्षेत्र में ही कार्यरत है।

उन्होंने करीब 500 लोगों को कैशलेस सुविधा प्रदान की है। इसके साथ ही यशवंत सिंह की ओर से बस में सफर कर रहे यात्रियों को भी इस सुविधा के द्वारा भुगतान करने के लिए प्रेरित किया गया है।

इस बारे में परिवहन निगम का यह भी कहना है कि जो भी चालक और परिचालक सबसे ज्यादा यात्रियों से किराया प्राप्त करेंगे उन्हें यथोचित सम्मान भी दिया जाएगा। इस सुविधा से भुगतान को जल्दी और सुगम करने के लिए यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन पर यूपीआई लाइट सुविधा को चालू किया गया है। इसमें पीएन डालने की जरूरत नहीं है और यात्री 500 तक के किराए का भुगतान कर सकते हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निर्देशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैशलेस सुविधा का यूज करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निगम का प्रयास है कि पूरे प्रदेश में लोग ज्यादा से ज्यादा इस सुविधा का लाभ उठा सके।

एचआरटीसी की बसों में इस सुविधा के शुरू होने के बाद समय की भी बचत हुई है। अक्सर बसों में छुट्टे पैसों के लिए यात्रियों और परिचालकों के बीच वाद विवाद देखने को मिलता है। इस सुविधा के शुरू होने से संभवत: यात्रियों और परिचालकों के बीच छुट्टे पैसों को लेकर विवादों भी नहीं हो रहे। इसके साथ ही यात्रियों को छुट्टे पैसे की समस्या से भी निजात मिल रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours