शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में चुनावी सक्रियता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। भाजपा महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक दिवसीय दौरे के दौरान हिमाचल प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
ये सभाएं कांगड़ा में फतेहपुर, चंबा और सोलन के अर्की में होगी। उन्होंने कहा कि उनकी पहली जनसभा प्रात: 11:00 बजे, रैहन फतेहपुर कांगड़ा, दूसरी जनसभा चंबा में दोपहर एक बजे होगी और तीसरी सोलन के कुनिहार में दोपहर 3:30 बजे होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करें, इसके लिए हिमाचल की जनता प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के विकास को प्राथमिकता दी है। पीएम मोदी ने चार करोड़ गरीब परिवारों के लिए घर बनवाए।
जब तक देश में प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेतृत्व है, कोई सीएए खत्म नहीं कर सकता, न ही धारा 370 को वापस ला सकता है। पिछले दस वर्षों में भारत तेजी के साथ आगे बढ़ा है व देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है।
+ There are no comments
Add yours