मण्डी, काजल,नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस डेढ़ साल से प्रदेश में सरकार चला रही है इसके बाद भी वह लोकसभा चुनाव मुद्दों पर लड़ने से भाग रही है। मंडी ज़िला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के जयदेवी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिये चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अभद्र टिप्पड़ियां कर रहे हैं, व्यक्तिगत आक्षेप लगा रहे हैं। सत्ता में रहने के बाद चुनाव तो उन्हें अपने डेढ़ साल के कामों पर माँगना चाहिए था लेकिन काम के नाम पर उन्होंने सिर्फ़ तालाबंदी की है। माताओं बहनों को अपमानित किया है, युवाओं के साथ छल किया है। ऐसे में एक नाकाम सरकार चलाने वाले लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव जनहित के मुद्दों पर लड़ना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि उनकी दसों गारण्टियों का क्या हुआ? सरकार हर महीनें क़र्ज़ लेने का रिकॉर्ड क्यों बना रही है। इस मौक़े पर उनके साथ कंगना रनौत, नाचन विधायक विनोद कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा समेत स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के लोग मज़बूत और सशक्त भारत चाहते हैं, जो भारत की तरफ़ बुरी नज़र उठाने वालों को घर में घुसकर जवाब दे। पूरे देश ने देखा कि भारत ने किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर पाकिस्तान को साफ़ संदेश दिया है। कश्मीर में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए जयराम ने कहा कि एक वह भी जमाना था जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह से दो झंडे होते थे। कश्मीर के लाल चौक में भी तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता था। स्वर्ग कहीं जाने वाली घाटी में ख़ौफ़ का साया था।

अब मोदी जी के द्वारा 370 हटाने से आज वहाँ का मंजर बदल गया है। घर-घर पर तिरंगा है। घाटी में डर का नहीं ख़ुशहाली और तरक़्क़ी का बोलबाला है। यह परिवर्तन सिर्फ़ आप लोगों द्वारा नरेन्द्र मोदी को मजबूती देने की वजह से संभव हो पाया है। आगे भी बहुत बड़े-बड़े काम करने है जिसके लिए नरेन्द्र मोदी को चार सौ से ज़्यादा सीटों से विजयी बनाना है।

उन्होंने कहा की वर्तमान कांग्रेस सरकार एक झूठी सरकार है, जो वादा करती है वह कभी पूरा नहीं करती है। ऐसे एक नहीं अनेकों महत्वपूर्ण उदाहरण है जिसे यह सिद्ध होता है कि इस सरकार की नीयत में ही खोट है। वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल के कार्यकाल में सिर्फ़ लोगों को गुमराह करने और उन्हें मिली सुविधाएं छीनने का काम किया है।

इस समय भी कांग्रेस तमाम तरह के भ्रम फैला कर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है लेकिन मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूँ कि भाजपा बदले की राजनीति के तहत कार्य नहीं करती है। जनहित के लिए योजनाएं बनाना और जनसेवा करना ही भाजपा का ध्येय है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी को मज़बूती प्रदान करने के लिए कंगना को भारी मतों से जिताना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *