कांगड़ा, अभय: कांगडा-चंबा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने झूठे वादे कर देश की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार सौ सीटें जीतने के बड़े-बड़े दावे उसके अहंकार को दर्शाते हैं, जो कि मतदाता का अपमान है। वह गुरुवार को डलहौजी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा भी हवा हवाई हो गया है। उन्होंने कहा कि वादे करना भाजपा का रिवाज बन गया, लेकिन कांग्रेस पार्टी जो वादे करती है उसे पूरी तरह निभाती भी है।
उन्होंने कहा कि चंबा में जीत हासिल करने के बाद यहां पर इंडस्टरी, टूरिज्म के लिए एडवेंचर टूरिज्म, मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल, रोपवे व हेलिपैड आदि सुविधाओं से वंचित सुविधाओं को आगे लाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में चंबा-चुवाड़ी, होली-उतराला व चैहणी सुरंग को धरातल पर उतारने को लेकर पूरे प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया व पूर्व विधायक आशा कुमारी भी मौजूद रहीं।
+ There are no comments
Add yours