शिमला, सुरेंद्र राणा:अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार व यौन शोषण के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया। महिला समिति का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के बजाय केंद्र की भाजपा सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है।
जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने बताया कि देश व प्रदेश में महिलाओं व छोटी बच्चियों के साथ यौन शौषण के अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक का आरोपी जेडीएस सांसद परज्ज्वल रेवन्ना खुलेआम देश के बाहर घूम रहा है। महिला पहलवानों के आरोपो के बाद भी बीजेपी सांसद बृजभूषण पर कोई ठोस कार्यवाही नही की। फालमा चौहान ने कहा कि आज मंदिरों और स्कूलों के अंदर भी छोटी बच्चियों से यौन शौषण की घटनाएं देखने को मिल रही है। जनवादी महिला समिति सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती हैं।
+ There are no comments
Add yours