पानी के बिलों पर होगा नियंत्रण, मान ने लोगों से किया वादा

0 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: गुरु नगरी श्रीआनंदपुर साहिब में घरेलू जल सप्लाई खपतकारों के लिए पानी के बिलों को नियंत्रित करने संबंधी फैसला पंजाब सरकार द्वारा जल्द कर दिया जाएगा, जिससे श्री आनंदपुर साहिब के निवासियों को पानी के बिलों संबंधी आ रही भारी मुश्किलों का हल हो जाएगा।

इस संबंध अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैस ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब के निवासियों की मुश्किलों संबंधी पंजाब सरकार के माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करते हुए सारा मामला उनके ध्यान में लाया गया और हरजोत बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब के निवासियों को पानी की सप्लाई की सहूलियत जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग द्वारा निरंतर दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साहिब के ध्यान में लाया गया है कि गुरु नगरी के लोगों पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं।

पिछली सरकारों ने पानी की कीमतों को लेकर निर्धारित मापदंड नहीं अपनाए, बल्कि लोगों को तंग किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यह भरोसा दिया गया है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा बसाई हुई धरती श्री आनंदपुर साहिब के निवासियों को अब पानी के बिलों की दिक्कतों को नहीं झेलना पड़ेगा और इस संबंधी लोक पक्षीय फैसला चुनावों के बाद जल्दी लिया जाएगा, ताकि तांक लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से श्री आनंदपुर साहिब के निवासियों को भारी बिल आ रहे थे, जिस कारण मध्यवर्गीय लोगों को बिल जमा करवाने में काफी दिक्कत आ रही थी, परंतु अब कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस द्वारा ली गई निजी रुचि के कारण शहर वासियो में दोबारा आशा की किरण जाग गई है। इस मौके पर नगर काउंसिंल के प्रधान हरजीत सिंह जीता मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours