सुंदरलाल अग्रवाल को भाजपा जिला मोहाली व्यपार प्रकोष्ठ का प्रधान लगाया गया पंजाब स्टेट व्यपार प्रकोष्ठ प्रधान ने कार्यक्रम में किया शिरकत

1 min read

मोहाली, सुरेंद्र राणा: भाजपा पंजाब स्टेट व्यपार प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजित एक जिला स्तरीय कार्यक्रम जो कि मोहाली के सैक्टर 78 स्थित रत्न प्रोफेशनल कॉलेज में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में भाजपा पंजाब स्टेट व्यपार प्रकोष्ठ के मौजूदा प्रधान दिनेश सरपाल, भाजपा जिला मोहाली अध्यक्ष संजीव वशिष्ट,पंजाब के सह कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह गोल्डी सहित आस-पास के गांवों के पंच-जमीेंदार भी उपस्थित रहे । बैठक में श्री आनंदपुर लोकसभा चुनाव संबंधित और व्यपारियों के मामलों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया और विचार-विमर्श भी किया गया। इस सबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए भाजपा जिला मोहाली के मीडिया प्रभारी व इंचार्ज चन्द्रशेखर ने बताया कि बैठक में व्यपारियों और मोहाली जिले स्तर की कई तरह के मुददों पर चर्चा की गई और उपस्थित लोगों से राय भी ली गई है।

उन्होंने बताया िकइस बैठक में सुदंरलाल अग्रवाल को जिला मोहाली व्यपार प्रकोष्ठ का प्रधान लगाया गया है। जिला मोहाली मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी डा सुभाष शर्मा के चुनाव प्रचार में जी तोड मेहनत की जा रही है और भाजपा की मोहाली जिले की समूची लीडरशिप और पार्टी वर्कर, बूथ इंचार्ज अपनी-अपनी डयूटियों पर काम कर रहे हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours