कंगना ने भरा नामांकन, बोली सांसद बनी तो मंडी पहुंचाउंगी रेल, बल्ह में बनेगा एयरपोर्ट, पर्यटन को दूंगी बढ़ावा’

1 min read

कंगना रनौत ने कहा कि आज अगर वह चुनावी मैदान में उतरी हैं तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति के प्रति सोच को दर्शाता है। आज मोदी सरकार ने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में जो 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है उससे महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ा है। जब यह कानून लागू होगा तो प्रदेश में 22 महिलाएं विधायक बनकर विधानसभा जाएंगी जोकि महिलाओं के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी जैसी योजनाओं से आज महिलाओं को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर भविष्य में आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

‘पीओके के लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं’
कंगना रनौत ने कहा कि 90 के दशक में ही लोग यह जान गए थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं बल्कि भविष्य में देश के भाग्य विधाता हैं। आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां पर एक जैसा कानून लागू करवा दिया है। आज पीओके में गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है और वहां के लोग पाकिस्तान से आजादी चाहकर भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यहां पर एक सक्षम नेतृत्व है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours