कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल क्षेत्र के माहिली में एक पत्नी ने रॉड से पीटकर अपने पति की हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला फलोत्पादक भवन माहिली में चौकीदार थी, वहीं उसका पति ट्रैक्टर चलाता था।
रविवार सुबह पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ और पत्नी ने नजदीक रखी रॉड से पति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद भी वह वहीं पर बैठी रही। जब फलोत्पादक मंडल के अन्य कर्मी वहां पहुंचे, तो उसने बताया कि उसके पति की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पतलीकूहल पुलिस थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस को भी महिला ने यही बताया कि उसका पति बाथरूम में गिर गया था।
हालांकि पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की, तो महिला ने सच उगल दिया कि उसने रॉड से पीटकर अपने पति की हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पतलीकूहल के साथ सटे माहिली में 40 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रतनलाल गांव गिलासी तहसील घुमारवीं की इसकी 36 वर्षीय पत्नी ने सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी। अभी तक की जांच में यह पता चला है कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई-झगड़ा लगा रहता था। रविवार सुबह भी दोनों में लड़ाई-झगड़ा हुआ और पत्नी ने उसके पर रॉड से वार किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों केएक बेटा और एक बेटी हैं। वारदात के दौरान वे यहां नहीं थे। पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours