मोदी का ‘400 पार’ का नारा होगा सच: प्रणीत कौर

0 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: लोकसभा क्षेत्र पटियाला से भाजपा उम्मीदवार महारानी प्रणीत कौर ने रविवार को डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विश्वास व्यक्त किया कि हलका पटियाला और पंजाब के लोग लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की निश्चित जीत में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। यह विचार प्रणीत कौर ने आज जीरकपुर में हलका चुनाव प्रभारी एसएमएस संधू के नेतृत्व में किये गये रोड शो के बाद आयोजित सम्मेलन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

प्रणीत कौर ने कहा पूरे क्षेत्र से मुझे जो जबरदस्त प्यार और समर्थन मिल रहा है, उससे पता चलता है कि लोगों के मन में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास मुखी नीतियों के प्रति बहुत सम्मान है और देश का मूड बहुत स्पष्ट है। लोगों के मन में एक ही पार्टी है और वह है भारतीय जनता पार्टी।

उन्होंने कहा मोदी सरकार के 10 साल इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि एक जनकेंद्रित सरकार कैसे चलाई जाती है। मोदी जी ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनका देश भर के करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है।

अबकी बार 400 पार का नारा यह निश्चित रूप से चार जून को सच होने जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता मनप्रीत बन्नी संधू, एकता नागपाल, पुष्पिंदर मेहता, पार्षद नेहा शर्मा, मुकेश गांधी, सुनील राणा, नवीन सांगवान, सुरेश खटकड़, श्रुति भारद्वाज, टोनी सेनी, हैप्पी कौशल, प्रीतपाल सिंह, अमरेंद्र राजा, मंडल प्रधान अमन राणा, युवा मोर्चा प्रधान अनन्त मोहन वर्मा, समेत बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours