पंजाब, सुरेंद्र राणा: पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी ओपीएस जारी न करने के रोष में पंजाब के सभी जिलों में समूह और एनपीएस मुलाजिमों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब के दिशा-निर्देशानुसार पोस्टर मुहिम चलाई जा रही है।
सूबा प्रेस सचिव प्रेमसिंह ठाकुर की अगवाई में रूपनगर के अलग-अलग ब्लॉकों में पोस्टर मुहिम तेजी से चलाई जा रही है। इस मौके पर बातचीत करते हुए प्रेम सिंह ठाकुर, हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह ने बताया कि 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों पर न्यू कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम थोप दी गई है और पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के झंडे तले पंजाब के मुलाजिम पुरानी पेंशन की प्राप्ति के लिए 12 साल से संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पेंशन कोई खैरात नहीं बल्कि मुलाजिमों का हक है, मुलाजिम इसको प्राप्त करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुलाजिम इस बार झूठे लारे लगाने से वाली पार्टीयों को सत्ता से हटाने का पक्का मन बना लिया है, क्योंकि मौके की सरकारों ने इन मुलाजिमों को झूठे लारों के सिवा कुछ नहीं दिया।
पंजाब की मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने से पहले एनपीएस के पीडि़त मुलाजिमों को भरोसा दिया था, यदि उनकी सरकार पंजाब में बनती, तो पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours