फिरोजपुर में बेटे ने की मां की हत्या, गिरफ्तार

1 min read

पंजाब, सुरेंद्र राणा: जिला फिरोजपुर के गांव ममडॉट में एक बेटे ने अपनी ही मां के सिर पर ईंट से बार-बार वार करके उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। जानकारी देते हुए एसपी रणधीर कुमार ने बताया कि आरोपी बेटा मेहनत मजदूरी करके जब घर पर वापस आया, तो घर में गर्मी से बचने के लिए मां ने नया इनवर्टर खरीद कर रखा हुआ था। जिससे बड़े बेटे को गुस्सा आ गया और बोलने लगा कि मैं मेहनत मजदूरी कर रहा हूं, आप खर्च कर रहे हैं।

इस बात को लेकर मां बेटे में वाद विवाद हो गया, जिसके चलते आरोपी बेटे ने मां पर प्रहार करने शुरू कर दिए, वह बचने के लिए बेचारी पड़ोसियों के घर भागी, परंतु गुस्से में पागल हुए आरोपी पुत्र ने उसका पीछा करते हुए उसके सिर पर ईंट से कई प्रहार किए, जिसके कारण उसकी मां की मृत्यु हो गई। इस सारी घटना का गवाह आरोपी पुत्र का छोटा भाई है। छोटे पुत्र के अनुसार उसकी आंखों के सामने उसके बड़े भाई ने उसकी मां का कत्ल किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours