शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल प्रदेश के तीन इंडिपेंडेंट MLA आज भी विधानसभा में स्पीकर के सामने पेश नहीं हुए। इसे देखते हुए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने यह केस फाइनल हियरिंग और ऑर्डर के लिए लगा दिया है। स्पीकर ने कहा कि इस महीने के आखिरी सप्ताह या फिर जून के पहले हफ्ते में लॉस्ट हियरिंग रखी जाएगी। इसमें तीनों निर्दलीय विधायकों को अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया जाएगा। उस दिन भी विधायक पेश नहीं हुए तो वह अपना फैसला सुनाएंगे।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि, निर्दलीय विधायकों के कंडक्ट से लग रहा था वो किसी न किसी प्रकार से प्रलोभन या दबाव में है, क्योंकि कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों और तीन निर्दलीय राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद से एक महीने तक इकट्ठे रहे। इस्तीफा देते वक्त इनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम व अन्य BJP नेता मौजूद रहे।इसलिए जांच जरूरी थी।
स्पीकर ने कहा कि, निर्दलीय विधायकों ने भी माना कि उन्होंने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले बीजेपी ज्वाइन की। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है। जब इंडिपेडेंट जीते हैं तो इंडिपेंडेंट रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने याचिका पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई हो रही है।
+ There are no comments
Add yours