शिमला, सुरेंद्र राणा: प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में किसानों और बागबानों को नुकसान झेलना पड़ा है। मैदानी इलाकों में गेहंू की फसल प्रभावित हुई है, तो ऊपरी क्षेत्रों में सेब पर भी बारिश और ओलावृष्टि का असर देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा प्रभाव कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और शिमला में हुआ है। यहां बिजाही, शिलारो, बैजनाथ, जोगिंद्रनगर, सुजानपुर टीहरा, सुंदरनगर और कुफरी में औलावृष्टि और भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक मौसम में बारिश का असर बरकरार रहने की संभावना जताई है।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश बिजाही में दर्ज की गई है। यहां 45 एमएम बारिश हुई है, जबकि शिलारों में नौ, मनाली और बैजनाथ में पांच-पांच एमएम , जोगिंद्रनगर में दो, पालमपुर, सुंदरनगर और कुफरी में एक-एक एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस बीच कांगड़ा, धर्मशाला और शिमला के जुब्बल में औलावृष्टि हुई है। इससे इन क्षेत्रों में नुकसान दर्ज हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग ने राजस्व विभाग को नुकसान के आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं।
+ There are no comments
Add yours