अब सडक़ें खुद करेंगी अपनी मरम्मत

1 min read

दिल्ली: भारत में हाई-वे राष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन भारतीय हाई-वे गड्ढों समेत कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन अब यह समस्या भी हल निकाल लिया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) देश में रोड मेंटेनेंस (सडक़ रखरखाव) में क्रांति लाने का लक्ष्य रखता है, जिसमें एक नई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी शामिल है। एनएचएआई ने कहा कि यह तकनीक सडक़ों को स्टील फाइबर और बिटुमेन से युक्त विशेष तरह के डामर का इस्तेमाल करके खुद को ‘मरम्मत’ करने में सक्षम बनाएगा।

यह नई सामग्री ऑटोमैटिक तरीके से सडक़ के गैप और गड्ढों को भर देगी। जो भारत में सडक़ दुर्घटनाओं और मौतों में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली एक पुरानी समस्या का समाधान करेगी। अधिकारी आशावादी हैं कि यह तकनीक गड्ढों की समस्या को प्रभावी ढंग से ठीक कर देगी। हालांकि, डामर को गड्ढे या गैप को ढकने और ‘मरम्मत’ करने में कितना समय लगेगा, इसकी जानकारी नहीं है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours