शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) धर्मशाला ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
परीक्षा परिणाम 74.61% रहा है, जो कि पिछले साल की तुलना में काफी खराब है। साल 2023 में 89.7% रिजल्ट रहा था। हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल नादौन की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक (99.86 प्रतिशत) लेकर प्रदेशभर में टॉप किया है।
कांगड़ा जिला के न्यूगल स्कूलभवारना की कृतिका शर्मा 698 (99.71%) लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है। सरकारी स्कूल बरठी के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहडू की धृति टेक्टा और भारती विद्यापीठ बैजनाथ के रुशिल सूद तीनों ने 697-697 (99.57%) अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर 696 अंक लेकर छह बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है।
HPSEB द्वारा ली गई इस परीक्षा में 91,130 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। इनमें 67,988 स्टूडेंट्स ने परीक्षा को पास किया है, जबकि 10474 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। 492 स्टूडेंट्स गैर हाजिर पाए गए। 12613 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं।
+ There are no comments
Add yours