पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब की होशियारपुर जिला पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हरप्रीत उर्फ पेस्टर जॉनसन, जो मूल रूप से तरणतारण जिले का निवासी है, यहां विजय नगर में रह रहा था। उसे गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार हरप्रीत पिछले कुछ वर्षों में दो बार पाकिस्तान जा चुका है, जहां वह कथित रूप से खुफिया एजेंसी के कुछ अधिकारियों से मिला और उनके लिए जासूसी शुरू की। आरोप है कि वह Whatsapp के जरिए आईएसआई के अधिकारियों के संपर्क में था।
आरोप यह भी है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कुछ सिम खरीदे थे और पाकिस्तानी अधिकारियों को व्हाट््सऐप इस्तेमाल करना सुलभ किया। उस पर भारतीय सैन्य तैनातियों, स्थलों और भर्ती प्रक्रियाओं संबंधी जानकारियां और कुछ दस्तावेज तथा तस्वीरें भी अपने मोबाइल फोन के जरिए मुहैया कराने का आरोप है। आरोपी से पूछताछ अभी जारी है।
+ There are no comments
Add yours