कांग्रेस घोषणा पत्र के जरिए करना चाहती है फूट डालो राज करो की राजनीति: रणधीर शर्मा

शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को अंग्रेजो की फूट डालो राज करो की नीति से प्रभावित बताया है।

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र असमानता पैदा करने वाला हैं। जबकि मोदी सरकार ने 10 सालों में शिक्षण संस्थान, एम्स खोलें जिसका सभी वर्ग के लोग समान रूप से लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें बीजेपी का घोषणापत्र पढ़ लेना चाहिए। सरकार सभी चलाई जा रही योजनाओं को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी एनडीए 400 पार की बात कर रही है जिसमे बीजेपी 370 और अन्य सहयोगी मिलाकर 400 पार जाएगी। 4 जून को देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार बनेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार के पंद्रह महीने के कार्यकाल में महिला अपराध, रेप सहित अन्य घटनाओं में वृद्धि हुई है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours