शिमला, सुरेंद्र राणा: लोकसभा की दोनों टिकटों पर कांग्रेस का महामंथन गुरुवार को दिल्ली में होगा। केंद्रीय चुनाव समिति की प्रस्तावित बैठक में हमीरपुर और कांगड़ा की सीटों पर फैसले की भी उम्मीद है। कांग्रेस ने प्रदेश में सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है और रिपोर्ट हाइकमान को सौंप दी है।
पार्टी हाइकमान ने दोनों सीटों पर सशक्त उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला किया है। हमीरपुर की सीट पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उनकी बेटी आस्था और सतपाल रायजादा का नाम चर्चा में हैं, जबकि कांगड़ा में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली समेत डा. राजेश शर्मा और आशा कुमारी चर्चा में हैं।
केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहेंगे।
+ There are no comments
Add yours