शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इससे संबंधित कॉलेजों के साथ एचपीयू परिसर में चल रहे स्नातक डिग्री कोर्स का पाठ्यक्रम भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। बीए, बीएससी, और बीकॉम डिग्री कोर्स के साथ ही बीटेक, बीबीए, बीसीए और बीएचएम जैसे डिग्री कोर्स में भी नीति की शर्तों को लागू कर इसी के अनुरूप नए सत्र से पढ़ाई शुरू होगी।
संबंधित कॉलेजों में चल रहे बी-वॉक कोर्स इस दायरे से फिलहाल बाहर है। इसके अलावा विधि कोर्स में नीति को लागू करने को लेकर यूजीसी से आदेश नहीं आए हैं, इसलिए इस प्रोफेशनल कोर्स को नीति के दायरे से बाहर रखा है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीसीए, बीबीए, बीटेक और बीएचएम स्नातक डिग्री कोर्स के यूजीसी की ओर से जारी करिकुलम एवं क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार, पाठक्रम तैयार करने का कार्य लगभग पूरा कर दिया है। नीति के इस दस्तावेज के अनुरूप ही विवि तैयारी कर रहा है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन एवं एनईपी लागू करने को बनी कमेटी के अध्यक्ष प्रो. बीके शिवराम ने माना कि यूजी के बीए, बीएससी और बी कॉम कोर्स के तीन और चार वर्षीय सिलेबस के अलावा अन्य बीसीए, बीबीए और बीटेक कोर्स के पाठ्यक्रम को भी एनईपी को लेकर आए दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours