धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर 27 अप्रैल को धर्मशाला में

1 min read

कांगड़ा: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और प्रख्यात धर्म गुरु श्रीश्री रविशंकर आगामी 27 अप्रैल को हिमाचल प्रवास पर रहेंगे। इस मौके पर धर्मशाला स्थित पुलिस मैदान में उनके भव्य स्वागत में शाम छह बजे महासत्संग का आयोजन किया जाएगा। संस्था की प्रदेश मीडिया समन्वयक तृप्ता शर्मा तथा जिला मीडिया समन्वयक अरुण डोगरा रीतू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुदेव के आगमन को लेकर संस्था के सभी सदस्यों में भारी उत्साह व जोश है। गुरुदेव करीब 13 वर्ष बाद धर्मशाला आ रहे हैं।

गुरदेव के आगमन को लेकर संस्था ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और उनके दर्शनाभिलाषी सभी श्रद्धालुओं को प्रदेश के हर कोने से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए सारी व्यवस्था की गई है। उनके आने-जाने और ठहरने व खान पान की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े । पंजीकरण व अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9459195073, 9418377073, 9418699442 और 9418035431 पर संपर्क कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours