शिमला, सुरेंद्र राणा: भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव देष्टा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। संजीव देष्टा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों बागवानों से जो वायदे किए थे वो पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन को लेकर फैक्ट्रियों से लेकर बागवान तक सभी असमंजस में हैं।
संजीव देष्टा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन की सरकार ने नोटिफिकेशन कर दी है लेकिन कब लागू होगी ये पता नही हैं। पेटियां बनाने वाली कंपनियां असमंजस में हैं कि यूनिवर्सल कार्टन बनाए या टेलिस्कोपिक।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा किसानों बागवानों के हित में फैसले लिए हैं लेकिन कांग्रेस सरकार ने वायदा किया था कि बागवान अपनी फसलों के दाम स्वयं तय करेंगे, किसानों से गाय भैंस का दूध अस्सी से सौ रुपए किलो खरीदने की बात कही लेकिन ऐसा नही हुआ हैं।
+ There are no comments
Add yours