दिल्ली: मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर रही। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में यह गिरावट देखी गई है। नेशनल स्टैटिकल ऑफिस की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 4.85 फीसदी रही, इससे पहले पिछले साल जून में यह दर 4.81 फीसदी थी।
खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी से घटकर 8.52 फीसदी पर आ गई, वहीं ग्रामीण महंगाई दर 5.34 फीसदी से बढक़र 5.45 फीसदी पर आ गई। वहीं, शहरी महंगाई दर 4.78 फीसदी से घटकर 4.14 फीसदी पर आ गई। चुनावी समय में यह आम जनता के लिए यह राहत की बात है।
+ There are no comments
Add yours