हिमाचल में इस दिन से बदलेगा मौसम

शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में 13 अप्रैल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले कुछ एक इलाकों में बर्फबारी, जबकि कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है। बर्फबारी और बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी। फिलहाल प्रदेश में तापमान सामान्य चल रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में भारी बारिश की संभावना है। इन्हीं दिनों में प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours