पंजाब के पूर्व मंत्री का बेटा शिमला में गिरफ्तारः सुच्चा सिंह के पुत्र व युवती सहित 5 काबू; 42.89 ग्राम चिट्टा बरामद

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा, हिमाचल की राजधानी शिमला में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIT) ने मंगलवार देर रात पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह के बेटे सहित 5 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। इनमें एक युवती भी शामिल है। आरोपियों से 42.89 ग्राम चिट्टा और एक तराजू बरामद किया गया है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस की SIT ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी धरपकड़ को जाल बिछाया और देर रात शिमला के पुराना बस अड्डा के साथ एक प्राइवेट होटल में दबिश दी। इस दौरान आरोपियों से चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों की थार गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इसके बाद इन्हें सदर थाना शिमला ले जाया गया।

सूचना के अनुसार, आरोपी लंबे समय से हिमाचल में चिट्टा सप्लाई कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिल सकती है।

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में तीन पंजाब, एक चंडीगढ़ और हिमाचल की युवती है। इनकी पहचान प्रकाश सिंह (37) पुत्र सुच्चा सिंह लंगाह निवासी गुरदासपुर पंजाब के अलावा अजय कुमार (27) पुत्र चमन लाल निवासी नूरखोडियां पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, अवनी (19) पुत्री विकास नेगी गांव सांगला किन्नौर हिमाचल, शुभम कौशल (26) पुत्र संदीप कौशल ब्लॉक ए सेक्टर-1 चंडीगढ़ और बलजिंद्र (22) पुत्र कुलदीप सिंह गांव नड्डा मोहाली पंजाब के तौर पर हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours