19 अप्रैल को वोटिंग, 17 को दंगे करेगी बीजेपी

1 min read

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पुरुलिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए। बंगाल सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

पुरुलिया में ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रैलियां और बैठकें करें, लेकिन दंगा न करें। ये (बीजेपी) ही दंगा करेंगे। 19 अप्रैल को वोटिंग है और ये 17 अप्रैल को दंगा करेंगे। भगवान राम आपको दंगा करने के लिए नहीं कहते हैं, लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके एनआईए को राज्य में प्रवेश कराएंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया में हर घर पानी यह मोदी का गारंटी नहीं, बंगाल सरकार की गारंटी है।

भूपतिनगर में शनिवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा बनर्जी ने कहाकि टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए एनआईए, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे बिना पूर्व सूचना के छापामारी कर रहे हैं और घरों में घुस रहे हैं। अगर रात के अंधेरे में जब सभी लोग सो रहे हों तो कोई उनके घर में घुस जाए तो महिलाएं क्या करेंगी? बता दें, शनिवार को पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर इलाके में एनआई की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। कुछ दिन पहले भूपतिनगर में धमाका हुआ था। जिसके आरोपियों को पकडऩे के लिए एनआईए की टीम यहां पहुंची थी, लेकिन एनआईए की टीम को 100-150 लोगों ने घेर लिया और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। लोगों से किसी के उकसावे में न आने की अपील करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक भावनाएं भडक़ा सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours