नए सत्र के लिए 16 मई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कैंपस में संचालित किए जा रहे स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां तय कर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विवि में 16 मई से नए सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा का दौरा शुरू होगा, जो छह जून को होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा तक जारी रहेगा। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने शेड्यूल जारी किया है।

कार्यालय की ओर से जारी शेड्यूल को आम छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कुलपति की मंजूरी के बाद जारी किए गए प्रवेश परीक्षाओं के शेड्यूल के अनुसार 16 मई को एमटीटीएम, बीबीए, यूआईटी की बीटेक कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के अलावा इसी दिन यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के एमबीए कोर्स के लिए एचपीयू-मेट-2024 होगा। 17 मई को एफवाईआईसीटीटीएम, एमए लोक प्रशासन, एमसीए और बीसीए के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

17 मई को बीएचएम, एमए संस्कृत, एमए हिंदी की प्रवेश परीक्षा, 18 और 19 मई को मास्टर इन फिजिकल एजूकेशन एमपीएड के लिए ग्राउंड टेस्ट होगा। 20 मई को एमए योग, एमएड और एमए समाजशास्त्र कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। 21 मई को एमएससी केमिस्ट्री, जूलॉजी, एमएससी मैथेमेटिक्स, 22 मई को एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, एमकॉम और एमए राजनीति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी। 24 मई को एमए इंग्लिश और एलएलबी, 25 मई को एमए अर्थशास्त्र, एमए इतिहास, एमए साइकोलॉजी, 27 मई को एमपीएड, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, 28 मई को एमए सोशल वर्क, एमए भूगोल, एमए विजुअल आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट म्यूजिक की प्रवेश परीक्षा होगी। 29 मई को एमए ग्रामीण विकास, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, एमटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी।
एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमबीए ग्रामीण विकास की परीक्षा 30 मई को
30 मई को एमएफए पहाड़ी मिनियेचर एंड पेंटिंग, एमएससी पर्यावरण विज्ञान और एमबीए ग्रामीण विकास की प्रवेश परीक्षा होगी। 6 जून को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संबद्ध बीएड कॉलेजों में नए सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा करवाएगा। एलएलएम कोर्स में सत्र 2024-25 के लिए 16 सितंबर को प्रवेश परीक्षा होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours