जसप्रीत को बनाया गया स्टेट इलेक्शन आइकॉन

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: मण्डी जिला के अपर समखेतर क्षेत्र के निवासी 44 वर्षीय साइकलिस्ट जसप्रीत पाल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन बनाया गया है।राज्य चुनाव विभाग की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग और साइकलिस्ट जसप्रीत पाल के बीच आज यहां एक समझौता दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए।जसप्रीत पाल एक साइकलिस्ट होने के साथ-साथ एक पेशेवर फोटोग्राफर भी हैं। इसके अलावा, उन्होंने बाल साक्षरता, पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों में भी अपना अतुलनीय योगदान दिया है।जसप्रीत पाल के साथ बातचीत करते हुए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए हिमाचल में एक साइकल रिले रैली को आयोजित करने का भी सुझाव दिया।

इससे पहले, मीडिया से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अब तक जसप्रीत पाल ने विभिन्न दुर्गम इलाकों में लगभग 21 हजार किलोमीटर की दूरी तय की है और फायर फॉक्स चैलेंज साइक्लिंग चौंपियनशिप जीती है तथा 2021 में एमटीबी चौंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत पाल को स्टेट आइकॉन बनाने का निर्णय प्रदेश के शहरी और ग्रामीण युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours