पंजाब दस्तक: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार पर चर्चा के लिए चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कैंडिडेट को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सीएम भगवंत मान लगातार अपने मंत्रियों, विधायकों और प्रत्याशियों के साथ बैठककर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। संगरूर और फतेहगढ़ साहिब की बैठक में मौजूद आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सीएम मान ने लोगों के बीच जाकर अपने दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश कर लोगों के मन की बात जानने को कहा है।
दरअसल इस चुनावी शुरुआत की रूपरेखा खुद मुख्यमंत्री ने तैयार की है। मान ने अपने नेता, मंत्री और प्रत्याशियों को प्रदेश के गांवों और घरों में जाकर जनता के मुद्दों को जानने के लिए कहा है। आप के चुनावी रणनीतिकारों ने बताया कि आप के बूथ लेवल से लेकर जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ नेता-मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आप के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बातचीत के दौरान बताया कि अगले 10 से 15 दिन तक पूरे प्रदेश में यह प्रक्रिया शुरू हो रही है। गांवों-घरों के बाहर पंडाल लगाकर लोगों से आप के नेता, मंत्री और प्रत्याशी सीधा संपर्क साधेंगे। लोगों के हर छोटे-बड़े मुद्दों को वह पार्टी हाईकमान तक पहुंचाएंगे। इसके बाद ही जनता के इन मुद्दों के बीच से आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी।
सीधा सीएम तक पहुंचेंगे जनता के हर मुद्दे
आप के नेता-मंत्री और प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनके जो भी मुद्दे लाएंगे, वह सीधा सीएम को रिपोर्ट किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मान खुद जनता के हर मुद्दे से जुड़कर सीधे तौर पर विपक्षियों को शिकस्त देने की तैयारी में जुट गए हैं। यही कारण है कि विपक्ष भी इन दिनोंं आप के विधानसभा चुनाव में किए वादों को लेकर घेरने में जुटा हैं, बीते दिनों कई मुद्दों पर आप के वरिष्ठ नेताओं को सामने आकर अपना रुख स्पष्ट करना पड़ा, चाहे फिर वह पंजाब में मंडियों से जुड़ा मुद्दा हो या फिर किसानों से जुड़ी मांगें।
+ There are no comments
Add yours