ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर डलहौजी के व्यक्ति को बनाया शिकार

1 min read

धर्मशाला, काजल: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों साईबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। टेलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ताजा मामला जिला चंबा के डलहौजी से संबंधित है, जहां के एक व्यक्ति को शातिर ठगों ने आठ लाख 55 हजार 250 रुपए की चपत लगाई है। जानकारी के अनुसार शातिर ठगों द्वारा डलहौजी के व्यक्ति से ऑनलाइन माध्यम से ही बात की जाती थी, और प्रोफाइल पर लडक़ी की फोटो लगाई गई थी। शातिरों ने व्यक्ति को अपने झांसे में लेने के लिए पहले दस हजार रुपए लगवाए और उसके बदले 23 हजार रुपए की राशि लौटा दी। दो गुना से ज्यादा राशि मिलने पर व्यक्ति भी लालच में आ गया, और शातिरों के कहे अनुसार राशि ट्रांसफर करता रहा।

व्यक्ति ने करीब 12 ट्रांजेक्शन के माध्यम से अलग-अलग खातों में साढ़े आठ लाख रुपए से अधिक की राशि शातिरों के खातें में ट्रांसफर कर दी। शातिरों ने फेक डैशबोर्ड बनाया था, जिस पर उसकी राशि को दिखाया जा रहा था। इसी झांसे में व्यक्ति आता रहा कि उसकी राशि बढ़ रही है और शातिरों को पैसे ट्रांसफर करता रहा। लेकिन जब काफी प्रयास के बाद व्यक्ति को उसे दिखाई जा रही राशि नहीं मिली तो उसे ठगी का एहसास हुआ, जिस पर व्यक्ति ने साइबर थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है।

एएसपी प्रवीण धीमान बोले, साइबर ठगों से रहें सतर्क

साइबर पुलिस थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने जनता से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है। साइबर अपराधी अब हर तरह का लालच देकर पैसों को लूटने की चाल चल रहे हैं, ऐसे में लोगों को ऑनलाईन पैसा कमाने व डबल करने के झांसे में नहीं फंसना चाहिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours